जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): होलिका दहन की कहानी आज हर किसी को मालूम है। इस अवसर रंगों के साथ खेल कर मनाई जाने वाली खुशी नाकारात्मक शक्तियों का नाश करती है। इसके साथ ही मन में मनों में उल्हास आ जाता है और जीवन में नई उमंग का संचार होता है। होलिका दहन अथवा होली मनाने का समय निर्धारित रहता है। निर्धारित समय पर किए गए उपाय फलित होते हैं और जीवन में नाकारत्मक उर्जा को शांत कर आगे बढऩे में सहायक होते हैं।
होलिका भद्राकाल 9 मार्च को प्रात: 06.37 से दोपहर 1.15 बजे तक रहेगा
प्रदोष काल दहन का शुभ समय सायं 6.30 से 7.20 बजे तक रहेगा।
पूर्णिमा रात्रि 11.00 बजे तक रहेगी
होलिका दहन में किए जाने योग्य उपाय
सफलता के लिए होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान, संपारी भेंट करें
क्लेश से मुक्ति के लिए – जौ का आटा चढ़ावें
नजर दोष के लिए – 7 लौंग, 7 साबुत हल्दी, 7 साबुत नमक चढ़ावें
राशि पर रंग
मेष राशि के जातकों के लिए लाल व पीला रंग शुभ है।
वृषभ राशि के लोगों के लिए आरेंज और परपल रंग शुभ है।
मिथुन राशि के लोगों के लिए हरा व जामुनी रंग शुभ है।
ेकर्क राशि के लोगों के लिए नीला व हरा रंग शुभ है।
सिंह राशि के लोगों के लिए गोल्डन व पीला रंग शुभ है।
कन्या राशि के लोगों के लिए ओरेंज व पीला रंग शुभ है।
तुला राशि के लोगों के लिए गुलाबी व लाल रंग शुभ है।
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए पीला व हरा रंग शुभ है।
धनु राशि वाले लोगों के लिए पीला व लाल रंग शुभ है।
मकर राशि के लोगों के लिए गुलाबी व लाल रंग शुभ है।
कुंभ राशि के लोगों के लिए गुलाबी व लाल रंग शुभ है।
मीन राशि वाले लोगों के लिए हरा व ओरेंज रंग शुभ है।
अपनी राशि के अनुसार रंग खेलें कल्याण कारी होगा।
आचार्य इंद्रदेव वशिष्ठ (बबलू पंडित)
अध्यक्ष कालिका धाम ज्योतिष
पृथ्वी नगर जालंधर 9464395540 – 9888423982
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------