Dead Body Of 23 Year Old Girl Found From Farm Who Was Missing For Four Months
होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : गांव बढियाल-कालरा गांव के एक खेत से 23 वर्षीय युवती शफा का शव बरामद हुआ। वह करीब चार माह से लापता चल रही थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शफा की हत्या हुई है। थाना गढ़दीवाला पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्जकर लिया है।
गांव अरगोवाल निवासी मृतका के परिजनों ने बताया कि 7 नवंबर 2019 को शफा घर से चारा लेने गई थी। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। उसकी काफी तलाश की गई, उसका कोई अता पता नहीं चला रविवार को सूचना मिली कि बढियाल-कालरा गांव के एक खेत में युवती का शव मिला है। इस पर वह वहां पहुंचे। शव का चेहरा बुरी तरह से खराब हो चुका था। कपड़ों आदि से मृतका की पहचान शफा के तौर पर हुई। परिजनों ने आशंका जताई कि शफा की किसी ने हत्या की है।
एसएचओ बलविंद्र सिंह भुल्लर के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतका शफा किसी बीमारी से भी पीड़ित थी। शव की हालत खराब होने के चलते कुछ नहीं कह सकते कि मृतका की हत्या हुई है या किसी हादसे की शिकार हुई। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------