
अमृतसर | 7 जनवरी (वीकैंड रिपोर्ट) Encounter in amritsar : अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, घायल व्यक्ति कुख्यात गैंगस्टर प्रभ दासूवाल का करीबी शूटर बताया जा रहा है।
Police Done Encounter in amritsar again
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने हालात का जायजा लिया और मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की। इसी दौरान शूटर घायल हुआ।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताई सारी घटना, देखें
Commissionerate Police, Amritsar, has carried out a major crackdown on shooting and extortion cases linked to the Prabh Dasuwal gang and has successfully solved the Creative Wheels showroom firing case. In this operation, two shooters of the gang have been arrested.
During the… pic.twitter.com/k5mE0lIn8K
— Commissionerate Police Amritsar (@cpamritsar) January 7, 2026
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





