
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा सदन में गुरु साहिब और उनके बेटों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि यह कुर्बानी इतनी बेमिसाल है कि इसकी कहीं कोई मिसाल नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज गुरु साहिब, माता गुजरी जी, साहिबज़ादों और दूसरे सिंहों की शहादत को नमन कर रही है और सरकार ने फतेहगढ़ साहिब में ऐसे इंतज़ाम करने की कोशिश की है कि इस शहादत को नमन करने आने वाली संगत को कोई मुश्किल न हो।
उन्होंने कहा कि बेमिसाल शहादत की लौ को जलाए रखना हमारा फ़र्ज़ है। उन्होंने कहा कि मैं इस हफ़्ते, इससे पहले और इसके बाद हुई शहादतों को नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि इन शहीदों के बारे में सिखाना, उन्हें उनके बारे में बताना और आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में बताना ज़रूरी है। यह हम सबका फ़र्ज़ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











