
मनाली (वीकैंड रिपोर्ट)- Planning to go to Manali : न्यू ईयर मनाने के लिए देशभर से आने वाले टूरिस्ट अपने साथ हथियार नहीं ला पाएंगे। कुल्लू डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें हथियारों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। यह बैन ड्यूटी पर तैनात पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और आर्मी के जवानों को छोड़कर सभी लोगों पर लागू होगा। D.C. कुल्लू की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, टूरिस्ट 2 जनवरी, 2026 तक मनाली में अपने लाइसेंसी हथियार भी नहीं ला पाएंगे।
यह फैसला कुल्लू डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने पब्लिक सेफ्टी और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए लिया है। कुल्लू DC ने कहा है कि न्यू ईयर के दौरान मनाली में बड़ी संख्या में टूरिस्ट के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह फैसला SDM मनाली के अनुरोध पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इंडियन पीनल कोड 2023 की धारा 223 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











