
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Indian citizen arrested in America : अमेरिका में एक बार फिर अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। अमेरिकी सीमा गश्ती अधिकारियों ने अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कैलिफोर्निया में की गई है।
अमेरिकी सीमा गश्ती दल (CBP) ने एक बयान जारी कर बताया कि कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो क्षेत्र में सीमा चौकियों पर वाहनों की जांच और विभिन्न अंतर-एजेंसी अभियानों के दौरान बड़ी संख्या में अवैध अप्रवासियों को पकड़ा गया। एजेंटों ने वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच की, जिसके बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।
Indian citizen arrested in America : CBP के अनुसार, 23 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच अंतरराज्यीय मार्गों पर वाणिज्यिक चालक लाइसेंस के साथ सेमी-ट्रक चला रहे कुल 42 अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लिया गया। इनमें सबसे अधिक 30 नागरिक भारत से हैं। इसके अलावा दो लोग अल सल्वाडोर से हैं, जबकि शेष गिरफ्तार किए गए लोग चीन, इरिट्रिया, हैती, होंडुरास, मैक्सिको, रूस, सोमालिया, तुर्की और यूक्रेन के नागरिक बताए गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि अवैध आव्रजन पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










