
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- New Cab Rule : जल्द ही ओला, उबर और रैपिडो जैसे कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर यात्रियों को एक नई सुविधा मिल सकती है। कैब बुक करते समय यात्री अपने ही जेंडर का ड्राइवर चुन सकेंगे। इसके साथ ही सफर पूरा होने के बाद ड्राइवर को टिप देने का विकल्प भी ऐप में जोड़ा जाएगा, जिसमें दी गई पूरी राशि सीधे ड्राइवर को ही मिलेगी। सरकार का कहना है कि इन प्रावधानों का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करना है, खासतौर पर महिला यात्रियों के लिए यह कदम अहम माना जा रहा है।
ये बदलाव Motor Vehicle Aggregators Guidelines, 2025 में किए गए संशोधनों के तहत प्रस्तावित हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों से इन नियमों को लागू करने के लिए कहा है, ताकि कैब एग्रीगेटर्स यात्रियों को ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी सेवाएं दे सकें।
New Cab Rule : कब से लागू होंगे नए नियम?
फिलहाल नोटिफिकेशन में किसी स्पष्ट तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये संशोधन नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से प्रभावी हो सकते हैं। इससे पहले जुलाई 2025 में जारी मूल गाइडलाइंस के समय राज्यों को इन्हें लागू करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया था। संशोधित नियमों के लिए भी राज्यों को ऐसा ही समय मिल सकता है, हालांकि अभी कोई तय समय-सीमा घोषित नहीं की गई है।
कैसे लागू होगा नया सिस्टम?
हालांकि ये गाइडलाइंस केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई हैं, लेकिन इन्हें राज्यों को अपनी लाइसेंसिंग प्रक्रिया में शामिल करना होगा। इसके बाद कैब एग्रीगेटर्स को अपने ऐप में तकनीकी बदलाव करने होंगे। गाइडलाइंस के क्लॉज 15.6 के तहत ऐप में ‘सेम जेंडर ड्राइवर’ चुनने का विकल्प जोड़ा जाएगा। नियमों का पालन नहीं करने पर एग्रीगेटर्स का लाइसेंस सस्पेंड या रद्द किया जा सकता है।
महिला ड्राइवरों की कमी बनी चुनौती
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस व्यवस्था को लागू करना आसान नहीं होगा। देश में कैब ड्राइवरों में महिलाओं की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से भी कम है। ऐसे में ‘सेम जेंडर ड्राइवर’ विकल्प के चलते वेटिंग टाइम बढ़ सकता है, खासकर रात के समय बुकिंग में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस मुद्दे पर फिलहाल ओला, उबर और रैपिडो की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टिपिंग सिस्टम में पारदर्शिता
सरकार ने टिपिंग से जुड़े नियमों को भी स्पष्ट कर दिया है। यात्री अब अपनी इच्छा से ड्राइवर को टिप दे सकेंगे, लेकिन यह विकल्प सिर्फ ट्रिप पूरी होने के बाद ही उपलब्ध होगा। बुकिंग के समय या सफर के दौरान ऐप पर टिप देने का ऑप्शन नहीं दिखेगा। सबसे अहम बात यह है कि दी गई टिप का 100 प्रतिशत हिस्सा सीधे ड्राइवर को मिलेगा और कैब कंपनियां इसमें से कोई कमीशन नहीं काट सकेंगी।
सरकार का मानना है कि इन बदलावों से यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी और ड्राइवरों को भी उनका पूरा हक मिलेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











