
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold Silver Price : 23 दिसंबर 2025 को सोना और चांदी के दामों में तेज़ी दर्ज की गई। जालंधर सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोना 1,39,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोना 1,29,270 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव 1,35,530 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों ने नई ऊंचाई छू ली है। मंगलवार को वायदा कारोबार में दोनों धातुएं ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। Comex पर सोना 4,481.80 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 4,469.40 डॉलर से अधिक था। खबर लिखे जाने तक सोना 53.20 डॉलर की बढ़त के साथ 4,522.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि इसने दिन के दौरान 4,530.80 डॉलर प्रति औंस का सर्वोच्च स्तर भी छुआ।
Gold Silver Price : वहीं Comex पर चांदी 69.08 डॉलर प्रति औंस पर खुली, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 68.56 डॉलर था। कारोबार के दौरान चांदी 1.19 डॉलर की तेजी के साथ 69.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई और दिन में 70.15 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर तक पहुंची।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





