
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- H-1B and H-4 visas : भारत में US एम्बेसी ने आज कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स 15 दिसंबर से H-1B और H-4 वीज़ा के लिए अप्लाई करने वालों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और ऑनलाइन एक्टिविटीज़ चेक कर रहा है। इस वजह से H-1B और H-4 एप्लिकेंट्स को वीज़ा मिलने में समय लग रहा है। US ने इन कैटेगरी में अप्लाई करने वालों से जल्दी अप्लाई करने को कहा है क्योंकि सख्त नियमों की वजह से प्रोसेस लंबा हो गया है।
US एम्बेसी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पब्लिश किया है। इससे पहले, US ने इस महीने के आखिर में भारत में हज़ारों H-1B वीज़ा एप्लिकेंट्स के तय इंटरव्यू को अचानक कई महीनों के लिए टाल दिया था। US एम्बेसी ने कहा कि पहले सिर्फ़ कुछ देशों से आने वालों के सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए जाते थे, लेकिन अब दुनिया भर से US वीज़ा के लिए अप्लाई करने वालों के अकाउंट चेक किए जा रहे हैं। फ़िलहाल, भारत में US वर्क परमिट रिन्यू नहीं किए जा रहे हैं। भारतीय स्किल्ड वर्कर्स के लिए 15 से 26 दिसंबर के बीच सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दिए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











