
अदीस अबाबा (वीकैंड रिपोर्ट)- Vande Mataram in Ethiopia : इथियोपिया की राजधानी में मंगलवार शाम भारतीय राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की मधुर गूंज ने एक भावनात्मक माहौल बना दिया। इथियोपियाई प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित भोज में स्थानीय कलाकारों ने इस गीत की सुरीली प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति खास तौर पर उस समय की गई, जब भारत में इस ऐतिहासिक गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है।
Vande Mataram in Ethiopia : इस सांस्कृतिक क्षण को प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे ‘अत्यंत भावुक’ बताया और कलाकारों की प्रशंसा की। इससे पहले उन्हें इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने यह सम्मान भारत-इथियोपिया संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने वाले सभी भारतीयों को समर्पित किया और स्वास्थ्य, शिक्षा व डिजिटल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री मोदी का इथियोपिया दौरा पूरा हो चुका है और वे अपनी तीन-देशों की यात्रा के अगले चरण के तहत आज (बुधवार) ओमान रवाना होंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











