
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Huawei Mate 80 series : Huawei ने स्मार्टफोन मार्केट में अपनी ताकत फिर साबित कर दी है। हाल ही में लॉन्च हुई Huawei Mate 80 सीरीज ने चीन के स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉन्च के कुछ ही समय में Huawei Mate 80 सीरीज की 7.5 लाख (750,000) से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो किसी भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए बड़ी उपलब्धि है।
इतनी जबरदस्त डिमांड के बावजूद एक बड़ी समस्या भी सामने आई है। ग्राहक फोन खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कंपनी की सप्लाई डिमांड के मुकाबले काफी पीछे है। कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर Huawei Mate 80 सीरीज या तो आउट ऑफ स्टॉक है या वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। Mate 80 सीरीज को खासतौर पर इसके पावरफुल प्रोसेसर, दमदार कैमरा सेटअप और प्रीमियम डिजाइन के लिए पसंद किया जा रहा है। साथ ही, Huawei की खुद की टेक्नोलॉजी और चिपसेट पर बढ़ती निर्भरता ने भी ग्राहकों का भरोसा मजबूत किया है।
रिकॉर्ड बिक्री और मॉडल्स:
Huawei Mate 80 सीरीज की बिक्री के आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं। लॉन्च के कुछ ही हफ्तों में कंपनी ने लगभग 7.5 लाख यूनिट्स बेच दी हैं, जो दिखाता है कि Huawei का फ्लैगशिप सेगमेंट में क्रेज अब भी बरकरार है। Mate 80 सीरीज में Huawei Mate 80, Mate 80 Pro और Mate 80 Pro+ शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग यूजर सेगमेंट को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
Huawei Mate 80 series : सप्लाई में कमी की वजह:
इतनी ज्यादा सेल के बावजूद सबसे बड़ी चुनौती है सप्लाई की कमी। इसके पीछे कई कारण हैं:
-
चिपसेट और हार्डवेयर लिमिटेशन: Huawei अपने खुद के Kirin चिपसेट पर निर्भर है, जिसकी प्रोडक्शन क्षमता सीमित है।
-
डिस्प्ले और कैमरा मॉड्यूल्स की कमी: हाई-एंड कैमरा सेंसर और OLED डिस्प्ले आसानी से बड़ी मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहे।
-
अचानक बढ़ी डिमांड: लॉन्च पर सीमित यूनिट्स का फोकस था, लेकिन ग्राहकों की भारी रुचि ने कंपनी की योजना बदल दी।
क्यों पसंद किया जा रहा है Huawei Mate 80:
Huawei Mate 80 सीरीज को इसके लेटेस्ट Kirin प्रोसेसर, हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा सिस्टम और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के कारण पसंद किया जा रहा है। कैमरा सेगमेंट में Huawei पहले से ही मजबूत था और Mate 80 सीरीज ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। इसके अलावा, फोन की बैटरी लाइफ, AI फीचर्स और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











