
इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- Shift Imran Khan to Adiala Jail : पाकिस्तानी मीडिया ने इमरान खान को लेकर दावा किया है कि उन्हें अदियाला जेल से शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इमरान खान की बहन के साथ-साथ अन्य परिवार के लोगों ने बीते दिनों जेल के बाहर प्रदर्शन भी किया था।
इमरान खान की बहन अलीमा खान ने पत्रकारों से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए। अलीमा खान ने आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री को अकेले में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम पिछले आठ महीनों से यहां आ रहे हैं। हमें इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्हें यातना दी जा रही है। उन्हें अवैध रूप से आइसोलेशन में रखा गया है। उन्हें इमरान खान के खिलाफ यह यातना बंद कर देनी चाहिए।’
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व PM इमरान खान और वहां की सेना के बीच ठन गई है. इमरान खान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठी इमरान खान की बहनों और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सदस्यों पर सर्द रात में ठंडे पानी की बौछार की गई है। तड़के सुबह 3:58 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में, पार्टी ने कहा, “जेल में बंद पूर्व पीएम के साथ मुलाकात की अनुमति देने वाले अदालत के आदेश के बावजूद, पाकिस्तानी अधिकारियों ने अदियाला जेल के बाहर इमरान खान की बहनों और शांति से बैठे PTI कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया है।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











