
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Bikram Majithia bail plea rejected : अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनकी बेल अर्जी खारिज होने के बाद सरकारी वकील फेरी सोफत ने इसके पीछे की मुख्य वजहों का खुलासा किया है। वकील ने कहा कि कोर्ट में पेश किए गए मजबूत सबूतों और फाइनेंशियल गड़बड़ियों की वजह से बेल नहीं दी गई। हाईकोर्ट को बताया गया कि 2004 तक मजीठिया के पास कोई खास प्रॉपर्टी नहीं थी, लेकिन 2007 के बाद उनकी प्रॉपर्टी अचानक करोड़ों में कैसे पहुंच गई, यह गंभीर जांच का विषय है।
फेरी सोफत के मुताबिक, जून में जब मजीठिया को गिरफ्तार किया गया था, तब मामला 540 करोड़ रुपये का था, लेकिन जांच के दौरान यह आंकड़ा अब बढ़कर 725 करोड़ रुपये हो गया है। आरोप है कि मजीठिया ने शराब के धंधे से खूब पैसा कमाया और हवाला सिस्टम के जरिए विदेशों से पैसे ट्रांसफर किए। इसके अलावा कई कैश ट्रांजैक्शन किए गए, जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में मजीठिया के साले गजपत सिंह ग्रेवाल और उनके साथी हरप्रीत सिंह गुलाटी का नाम आना और उनकी गिरफ्तारी भी जमानत रद्द होने का बड़ा कारण है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











