
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – PMO Name Changed : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के नाम और स्थान दोनों में बड़ा बदलाव करते हुए इसे अब ‘सेवा तीर्थ’ नाम दिया है। दशकों से दक्षिण ब्लॉक में संचालित हो रहा पीएमओ जल्द ही नए परिसर में कामकाज शुरू करने वाला है। प्रधानमंत्री का नया कार्यालय ‘सेवा तीर्थ-1’ में बनाया गया है, जो वायु भवन के पास विकसित अत्याधुनिक, सुरक्षित और इंटेलिजेंस-प्रूफ सरकारी कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है।

पूरे परिसर में तीन हाई-टेक इमारतें शामिल हैं—‘सेवा तीर्थ-2’ में कैबिनेट सचिवालय का दफ्तर स्थानांतरित किया जाएगा, जबकि ‘सेवा तीर्थ-3’ में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का कार्यालय स्थापित होगा। स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। 14 अक्टूबर को कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन ने सेवा तीर्थ-2 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, जिसे नए परिसर की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है।

PMO Name Changed : सरकार की ओर से विकसित ये नई इमारतें सुरक्षित संचार प्रणाली, आधुनिक तकनीक और इंटेलिजेंस-प्रूफ आर्किटेक्चर से लैस हैं। इसे केंद्र शासन के बड़े स्तर पर प्रशासनिक पुनर्गठन और केंद्रीय सचिवालय के एकीकरण की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











