
नांदेड़ (वीकैंड रिपोर्ट): Girlfriend marries boyfriend’s deadbody : यह घटित एक घटना ने सबको हैरान कर दिया है। प्रेमिका के परिजनों ने जब प्रेमी की हत्या कर दी तो लडक़ी ने प्रेमी की लाश से शादी कर ली। प्रेमी सक्षम की हत्या के बाद आंचल उसके घर पहुंची। अंतिम संस्कार से पहले उसने सक्षम के शव के साथ खुद को हल्दी लगाई और माथे पर सिंदूर भी लगाया। वो सक्षम की दुल्हन बनी और उसी के घर में रहने का फैसला किया। तीन साल से सक्षम और आंचल एक-दूसरे को प्रेम करते थे। सक्षम आंचल के भाई का ही दोस्त था। घर पर आने-जाने से दोनों करीब आए थे। जैसे ही आंचल के भाई को इसकी भनक लगी उसने इसका विरोध शुरू कर दिया।
आंचल के भाई और पिता ने सक्षम को पहले बेरहमी से पीटा और फिर सिर में गोली मार दी। यहीं से उनका जी नहीं भरा तो उसके सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचल गया. उन्हें जरा भी अपनी बेटी का ख्याल नहीं आया। आंचल ने कहा- मेरे पिता और भाइयों ने हमें अलग करना चाहा। उन्होंने उसे मार दिया, लेकिन वे हार गए और मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया। आंचल ने साफ कहा है कि वह अपने पिता और भाइयों को कठोर सजा दिलवाना चाहती है। नांदेड़ के डीएसपी प्रशांत शिंदे ने बताया कि सक्षम ताटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











