
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- RBI launches Udgam Portal : रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने जनता को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने उद्घगम पोर्टल लांच किया है। इससे बैंकों में लावारिस पड़ी जमा राशि का पता लगाना आसान हो रहा है। सरकार ने बताया है कि करीब 1.84 लाख करोड़ रुपये ऐसे खातों में पड़े हैं जिन पर किसी ने दावा नहीं किया है। इस रकम को उसके सही मालिकों तक पहुंचाने में RBI का उदगम (UDGAM) पोर्टल बहुत मददगार साबित हो रहा है।
UDGAM पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन
Step 1: सबसे पहले UDGAM की वेबसाइट पर जाएं और ‘Register’ पर क्लिक करें।
Step 2: अपना मोबाइल नंबर और नाम दर्ज करें।
Step 3: पासवर्ड बनाएं और कैप्चा कोड भरें।
Step 4: RBI के डिस्क्लेमर और लीगल यूज से संबंधित दो चेकबॉक्स पर टिक करें।
Step 5: ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें और रजिस्ट्रेशन सफल करें।
कैसे सर्च करें अनक्लेम्ड डिपॉजिट
अनक्लेम्ड डिपॉजिट सर्च करने के लिए यूजर्स को कुछ बुनियादी जानकारियां देनी होंगी, जिसमें शामिल हैं :
अकाउंट होल्डर का नाम और बैंक का नाम (एक या एक से अधिक बैंक चुने जा सकते हैं)।
इनमें से कोई एक पहचान प्रमाण : PAN, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट।
उसके बाद बैंक शाखा में खुद जाएं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











