
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Setback for MP Amritpal Singh : NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद पंजाब के खडूर साहब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह को पैरोल देने से पंजाब सरकार ने इंकार कर दिया है। अमृतपाल ने 21 नवंबर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए अस्थायी तौर पर पैरोल देने की याचिका दाखिल की थी। इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार के गृह सचिव और अमृतसर के डीसी को एक सप्ताह में फैसला लेने के लिए कहा था।
अमृतपाल के वकील ने कोर्ट को बताया था कि 13 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय, पंजाब सरकार और अमृतसर के जिलाधिकारी को भी मांग पत्र पत्र भेजे थे, जिन पर निर्णय लेने का आग्रह हाईकोर्ट से किया गया था। पंजाब सरकार की ओर से दलील दी गई थी कि यह केवल एक मांग है, कोई औपचारिक आवेदन नहीं। इस पर अदालत ने कहा कि इस मांग को ही आवेदन मानकर विचार किया जाए। अमृतपाल सिंह फिलहाल एनएसए के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











