
फगवाड़ा (वीकैंड रिपोर्ट)- Firing at AAP leader house in Phagwara : यहां दरवेश गांव में आम आदमी पार्टी के नेता दलजीत राजू के घर पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक, करीब 20 से 21 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है, हालांकि फायरिंग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। गांव के सरपंच दलजीत राजू के करीबी है। आरोपियों ने पिस्टल से करीब 16 राउंड फायर किए, जिनके खोल पुलिस ने मौके से बरामद कर लिए हैं।
वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसमें हमलावरों को लगातार गोलियां चलाते और दोबारा मैगजीन लोड करते हुए देखा जा सकता है। हमलावरों ने जाते-जाते चार कागज के टुकड़े फेंके जिन पर राजा काला गैंग और 5 करोड़ रुपए लिखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि फायरिंग 45 बोर के पिस्टल से की गई है। दलजीत राजू फगवाड़ा की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा हैं। वह पहले कांग्रेस से जुड़े हुए थे और जिला कपूरथला के प्रधान भी रह चुके हैं। बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











