
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Illegal mobile assembly racket busted : देश की राजधानी दिल्ली में ऑपरेशन CyberHawk के तहत करोल बाग थाना पुलिस ने गली नंबर 22, बीडनपुरा स्थित एक बिल्डिंग में चल रही अवैध मोबाइल असेंबलिंग और IMEI टेंपरिंग यूनिट का पर्दाफाश किया। छापे में 1826 मोबाइल फोन, IMEI बदलने वाला लैपटॉप, WriteIMEI सॉफ्टवेयर, स्कैनर, हजारों मोबाइल बॉडी पार्ट्स और प्रिंटेड IMEI लेबल बरामद किए गए. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, आरोपियों से आईएमईआई बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लैपटॉप जब्त किया गया है। मालूम हो कि करोल बाग थाने की पुलिस पिछले 15 दिनों से इलाके में गैर-कानूनी मोबाइल फोन गतिविधियों को रोकने के लिए काम कर रही थी, इस दौरान, दिल्ली के करोल बाग में बीडनपुरा, गली नंबर 22 में एक बिल्डिंग से चल रही अवैध मोबाइल बनाने और सॉफ्टवेयर के जरिए आईएमईआई बदलने वाली यूनिट के बारे में जानकारी मिली। आरोपित गैर-कानूनी तरीके से बदले हुए डिवाइस को बाजार में बेचते थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











