
मलेशिया (वीकैंड रिपोर्ट)- Social Media Ban : मलेशिया जल्द ही 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया भी ऐसा कदम उठा चुका है। मलेशिया के कम्युनिकेशन मंत्री फहमी फदजिल ने रविवार को बताया कि कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार का मानना है कि यह कदम बच्चों को साइबरबुलिंग, ऑनलाइन स्कैम और यौन शोषण जैसे खतरों से बचाने में मदद करेगा।

बच्चों की उम्र की पुष्टि करने के लिए आईडी कार्ड या पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह नया नियम अगले साल लागू होगा, हालांकि इसकी सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। फदजिल ने कहा कि सरकार, रेगुलेटरी एजेंसियां और माता-पिता यदि अपनी भूमिका सही तरह निभाएं, तो इंटरनेट को तेज़, सस्ता और बच्चों के लिए सुरक्षित बनाया जा सकता है।
Social Media Ban : इस साल जनवरी से मलेशिया में 80 लाख से अधिक यूजर्स वाले सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है। लाइसेंस प्राप्त प्लेटफॉर्म्स को एज वेरिफिकेशन, कंटेंट सेफ्टी और पारदर्शिता नियमों का पालन करना होगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन लागू करने वाला पहला देश बन चुका है। यहां यह नियम 10 दिसंबर से लागू होगा।

ऑस्ट्रेलिया में भारी जुर्माने का प्रावधान
ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों पर कड़ा रुख अपनाया है। यदि Facebook, Instagram, Snapchat, Threads, TikTok, X, YouTube, Reddit या Kick जैसे प्लेटफॉर्म 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में नाकाम रहते हैं, तो उन पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 33 मिलियन USD) तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











