
पटना (वीकैंड रिपोर्ट) – Nitish Kumar became Chief Minister for the 10th time : नीतीश कुमार ने आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और BJP के दूसरे बड़े नेता भी मौजूद थे। उनके साथ कई दूसरे मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली।
74 वर्षीय नीतीश कुमार पहली बार साल 2000 में मुख्यमंत्री बने थे, हालांकि उस समय उनकी सरकार सिर्फ 8 दिन ही चल पाई थी। इसके बाद 2005 से 2014 तक वे लगातार मुख्यमंत्री रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कुछ महीनों बाद फिर सत्ता में वापसी की। जनवरी 2024 में उन्होंने एनडीए में वापसी करते हुए 9वीं बार मुख्यमंत्री पद संभाला था और आज 10वीं बार शपथ ली।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











