
श्री मुक्तसर साहिब (वीकैंड रिपोर्ट) Vigilance raid on rice sheller – गांव सिंघेवाला स्थित पीएम राइस मिल में कल हुई विजिलेंस की छापेमारी के बाद मंडी किल्लियांवाली के 13 अनाज मंडी आढ़ती भी जांच के घेरे में आ गए हैं। विजिलेंस ब्यूरो श्री मुक्तसर साहिब ने नोटिस भेजकर उन्हें आज जिला कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है। इससे आढ़तियों में हड़कंप की स्थिति है। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान धान की गांठों के वजन में कथित घटतौली व बढ़ोतरी तथा अन्य अनियमितताओं के बाद विजिलेंस ने संज्ञान लेते हुए शैलर खरीद की पूरी प्रक्रिया पर पर्दा डालकर कार्रवाई की है।
Vigilance raid on rice sheller
क्षेत्र में करीब 800 क्विंटल के कथित अंतर की चर्चा है, जिससे पूरा मामला और गंभीर हो गया है। विजिलेंस ब्यूरो, श्री मुक्तसर साहिब ने आढ़तियों को नोटिस जारी कर जाँच के लिए बुलाया है। इनमें प्रभदयाल मेघराज, नंदलाल ललित कुमार, रणजीत सिंह, गुरपियास सिंह, सरन पेस्टिसाइड्स, तुषार ट्रेडिंग कंपनी, जग्गा ट्रेडिंग कंपनी, मेहता ब्रदर्स, कृष्ण लाल अग्रवाल, शुभ राम बिहारी लाल, झलारिया ब्रदर्स, हरगुलाल सेठी एंड संस, सुखमन ट्रेडिंग कंपनी और बंसल ब्रदर्स शामिल हैं। गुरपियास सिंह नंबरदार ने 13 फर्मों को जारी किए गए नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि विजिलेंस को पी.एम. राइस मिल में बाहर से धान आने की आशंका है। जिसके चलते संबंधित आढ़ती फर्मों को नोटिस जारी किए गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











