
बीजिंग (वीकैंड रिपोर्ट)- China and America friendship : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोनों देशों के संबंध सुधारने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। कदम के तहत ट्रंप ने कहा कि चीन से आने वाले उत्पादों पर अमेरिकी टैरिफ अब 57 प्रतिशत से घटाकर 47 प्रतिशत कर दिया जाएगा। उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच व्यापक समझौते का हिस्सा बताया। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि वॉशिंगटन और बीजिंग कई बातों पर सहमत हैं, यह कटौती तुरंत प्रभाव से लागू होगी।
China and America friendship इसके अलावा, ट्रंप ने कहा कि वह और शी चिनफिंग यूक्रेन में युद्ध को सुलझाने के मुद्दे पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा, “यूक्रेन का मुद्दा बहुत जोरदार तरीके से उठा। हमने इस बारे में काफी देर तक बात की और हम दोनों मिलकर काम करेंगे ताकि पता चल सके कि हम कोई नतीजा निकाल पाते हैं या नहीं।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











