
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Piyush Pandey passes away : ऐड गुरु के नाम से मशहूर पीयूष पांडे का निधन हो गया है। उन्होंने 70 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। पीयूष ने ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा दिया था। इसके अलावा, उन्होंने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाना भी कंपोज किया था। सुहैल सेठ ने एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिए उनके निधन की जानकारी दी। पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था। पीयूष पांडे के भाई प्रसून पांडे एक मशहूर निर्देशक हैं। वहीं उनकी बहन इला अरुण भी एक गायिका और अभिनेत्री हैं।
भारत की विविधता को एकता में पिरोने वाला गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा” भी उन्हीं की रचना थी। ये गाना दूरदर्शन का थीम सॉन्ग बना और इंटरनेट के दौर में भी लोगों ने इसे बार-बार सुना। ये उनके काम की गहराई और समाज की समझ को दर्शाता है। विज्ञापन में आने से पहले वह क्रिकेटर थे, चाय बागान में काम कर चुके थे और निर्माण क्षेत्र में भी अनुभव लिया था। 27 साल की उम्र में उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











