
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar Trade Fair : अगर आप शापिंग करना चाहते हैं और एक ही स्थान पर बहुत सी आइटम्स खरीदने के इच्छुक हैं तो आपकी खोज खत्म होने जा रही है क्योंकि जालंधर के देशभगत यादगार हाल में विशाल जालंधर ट्रेड फेयर लगा है। यह चार दिवसीय ट्रेड फेयर 16 अक्तूबर से शुरू है और 19 अक्तूबर तक लगेगा। एग्जीबिशन की एंट्री फ्री है औऱ यहां पर दर्जनों स्टाल लगे हैं।

विभिन्न शहरों और राज्यों से लोग यहां शानदाप उत्पाद लेकर आए हैं और जालंधर के लोग विभिन्न वैरायइटियों का सामान खरीद रहे हैं। खासताैर पर घर की सजावट का सामान बहुत कम रेटों पर यहां मिल रहा है। फर्ऩीचर, घरेलू सामान, कपड़े, बैग, बैडशीट्स, ब्लैंकेट्स आदि की वैराइटी काफी मात्रा में उपलब्ध हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------













