
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- IRCTC scam : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार को कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC मामले में उनके खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि लालू यादव का सभी टेंडरों में दखल भी रहता था। इसको लेकर कई सबूत भी पेश किए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कराया गया था।
लालू के साथ ही राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं के तहत आरोप तय कर दिए गए हैं। इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव समेत कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सुनवाई के लिए लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव तीनों कोर्ट में मौजूद हैं। सीबीआई (CBI) ने इस मामले में कोर्ट में एक नई चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर पर कहा कि टेंडर प्रक्रिया में लालू यादव ने दखलअंदाजी की थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











