
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert : पंजाब में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। आज यानी शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी 19 सितंबर को कई इलाकों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) और पटियाला में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पंजाब के कुछ अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को अपनी फसलों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। पंजाब के अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में भी मॉनसून के जाने से पहले भारी बारिश हो रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











