
जम्मु (वीकैंड रिपोर्ट) Terrorist model Exposed : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए सात एके-47 राइफलें व बड़ी मात्रा में गोली-बारूद बरामद किया हैं। इन हथियारों की बरामदगी ये साबित करती है कि आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन घाटी में फिर से अपने नेटवर्क को दोबारा ज़िंदा करने की कोशिश कर रहा है।
गत रविवार (14 सितंबर) को पुंछ जिले के मंडी इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने तीन और एके-47 राइफलें तथा भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। पिछले दो हफ्तों में जिले से बरामद की गई राइफलों की संख्या अब सात हो गई है।
Terrorist model Exposed :
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह खुलासा तीन गिरफ्तार आर्मी पोर्टरों से पूछताछ में हुआ है। आरोप है कि ये पोर्टर हिज़बुल मुजाहिदीन की मदद से सीमा पार से हथियारों की तस्करी कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों की पहचान तारीक शेख (आज़माबाद), रियाज़ अहमद और चैंबर किनारी निवासी मोहम्मद शफी के रुप में हुई है ये सभी बीस साल की उम्र के बताए जा रहे हैं।
Terrorist model Exposed : आपको बता दें कि लगभग दो हफ्ते पहले भी पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों से चार एके-47 राइफलें और कारतूस बरामद किए थे। इससे पहले 27 अगस्त को कुपवाड़ा जिले में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला था, जिसमें 22 ग्रेनेड, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, 15 एके-47 राउंड और आधा किलो संदिग्ध विस्फोटक पाउडर शामिल था। 30 अगस्त को पुलिस ने आज़माबाद से दो राइफल बरामद कर शेख और रियाज़ को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद शेख के मंडी जलियां स्थित किराए के मकान से दो और राइफलें मिलीं, जिसके बाद शफी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
रविवार, 14 सितंबर को सवजियां क्षेत्र में बाड़ के पास तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने तीन राइफलें और सात मैगज़ीन बरामद कीं। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पहले ही दो खेप सीमा पार से ला चुके थे और तीसरी खेप लाने की कोशिश में पकड़े गए। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी हैंडलर सीमा के पास हथियार गिराते हैं, जिन्हें स्थानीय समर्थक उठा लेते हैं।
T-60
Fantastic investigation by JKP.Dogged determination and relentless investigation leads to the arrest of 03 terror sympathisers, along with the recovery of 07 AKs (04 recovered earlier) and a large quantity of warlike stores in Poonch.@JmuKmrPolice pic.twitter.com/WcdjsqwBOl
— IGP Jammu (@igp_jammu) September 14, 2025
आईजीपी जम्मू, भीमसेन तूती ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, “दृढ़ निश्चय और अथक जांच के परिणामस्वरूप 03 आतंकवाद समर्थकों की गिरफ्तारी हुई, साथ ही पुंछ में 07 एके राइफलें (04 पहले ही बरामद हो चुकी हैं) और बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद हुई।।”
Terrorist model Exposed पुलिस का मानना है कि इन बरामदगियों से हिज़बुल मुजाहिदीन की इलाके में दोबारा सक्रिय होने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। गिरफ्तार आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे हिज़बुल मुजाहिदीन के कमांडर हबीबुल्लाह के लिए काम कर रहे थे, जो 1990 के दशक में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भाग गया था। पुलिस के मुताबिक, वह हाल ही में फिर से सक्रिय हुआ है और पुंछ में संगठन के नेटवर्क को जीवित करने की कोशिश कर रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











