
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- One day relief for ITR filers : इंकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। खबर यह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। यानी आप 16 सिंतबर तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। दरअसल कई लोगों ने आयकर रिटर्न भरने में तकनीकी खामी की शिकायत की थी।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने इस वर्ष के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि एक दिन के लिए इसलिए बढ़ा दी क्योंकि तकनीकी गड़बड़ियों के कारण रिटर्न दाखिल करने में बाधा आ रही थी। एक्स पर ऐसी शिकायतों की भरमार थी। लोग सरकार और विभाग को टैग करके तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। शिकायतों को देखते हुए ही सोमवार देर रात यह निर्णय लिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











