
Nepal PM KP Sharma Oli Resign (वीकैंड रिपोर्ट): मंगलवार यानि 9 सितंबर को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। वहीं, देश के बिगड़ते हाल को देखते हुए राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया।
जानकारी के अनुसार इन्हें आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल ने कुर्सी छोड़ने की सलाह दी थी। उनका कहना था कि इस्तीफे के बाद ही हालात सुधरेंगे। नेपाली मीडिया के अनुसार अशोक राज सिगडेल कहा था कि सत्ता छोड़ने पर ही हालात सुधरेंगे। वहीं, नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति घर को आग के हवाले कर दिया था।
पीएम ने क्या लिखा इस्तीफे में
जानकारी के अनुसार केपी शर्मा ओली ने अपने इस्तीफे में लिखा कि माननीय राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद, तथा देश में वर्तमान की स्थिती को ध्यान में रखते हुए, मैंने संविधान के अनुच्छेद 77 (1) (ए) के अनुसार आज से प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।
पहले भी दो बार देना पड़ा इस्तिफा
आपको बता दें कि केपी शर्मा 2015 में नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। फिर समर्थन खोने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। दूसरी बार वे 2018 में प्रधानमंत्री बने, फिर ओली को दोबारा भी इस्तीफा देना पड़ गया था और तीसरी बार वे जुलाई 2024 से अगस्त 2025 तक पीएम रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











