
वीकैंड रिपोर्ट: सावन मौसम के चलते लोगों को काफी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जम्मू- कश्मीर में जारी भारी बारिश ने काफी दिक्कतों को जन्म दे दिया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) कई भूस्खलन, बाढ़ और पत्थर गिरने के कारण बंद हो चुका है।
Weather Alert : IMD ने की भारी बारिश की भविष्यवाणी
जानकारी के अनुसार IMD ने 19 अगस्त की सुबह तक पूरे केंद्र शासित प्रदेश में भारी से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है और ये जम्मू के अलग-अलग इलाकों में होने की संभावना है। इसी के बाद ही 23 से 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का एक और दौर होने की उम्मीद जताई गई है। आपको बता दें कि भारी बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़, भूस्खलन और पत्थर गिरने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में पर्यटकों और निवासियों को पहाड़ी इलाकों, जलाशयों, नदियों, नदी तटबंधों और ढीली मिट्टी वाली ढलानों पर यात्रा करने से बचने के बारे में कहा जाता है। अगर आप इस समय यहां घूमने का प्लॉन बनाया है तो आप कैंसल कर दें।
Weather Alert : NH-44 बंद
आपको बता दें कि कश्मीर को जो बाकी भारत से जोड़ने वाला एकमात्र बारहमासी मार्ग, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44), भारी बारिश के कारण बंद है। वहीं, ज्यादा बारिश के कारण मलबा हटाने में दिक्कत हो रही है और अधितकारियों का कतहना है कि राजमार्ग को फिर से ठीक करने में कई घंटे लग सकते हैं इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम में सुधार और सड़क साफ होने तक यात्रा करने से बचें।
Weather Alert : इन इलाकों में मची हुई है तबाही
जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ और कठुआ जिलों में बादल फटने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। इस वजह से 67 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, IMD ने नाजुक क्षेत्रों, खासकर कश्मीर के कुपवाड़ा, कुलगाम, गंदेरबल, अनंतनाग और पहाड़ी इलाकों में जैसे जम्मू के डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ में अचानक बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन और पत्थर गिरने के लगातार खतरे की चेतावनी दी है। वहीं, ज्यादा बारिश की वजह से और खासकर दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में, बचाव कार्य जटिल हो रहे हैं। इसके अलावा लोलाब कुपवाड़ा के शमशावरी पर्वतीय क्षेत्र के वारनो जंगल में बादल फटने की खबर है। फिलहाल किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, घटनास्थल रिहायशी इलाके से बहुत दूर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











