
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- War Against Drugs : जालंधर में नशे के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा रैणक बाजार के पक्का बाग में स्थित तस्कर के घर पर कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को धवस्त किया जा रहा है। नगर निगम प्रशासन द्वारा कई बार व्यक्ति को नोटिस दिए गए, लेकिन संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण आज पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर घर पर कार्रवाई की जा रही है।
व्यक्ति की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ स्वामी निवासी पक्का के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि उक्त हरविंदर सिंह उर्फ स्वामी एक तस्कर है। हरविंदर सिंह पर एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 18 पर्चे दर्ज है। बताया जाता है कि स्वामी खुद दूसरी पत्नी के साथ माडल हाउस में रहता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











