
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- NISAR Satellite Launch : NASA और ISRO के संयुक्त मिशन NASA-ISRO सिंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। GSLV-F16 रॉकेट के जरिए यह उपग्रह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च हुआ।
NISAR दुनिया का पहला डुअल-बैंड रडार इमेजिंग सैटेलाइट है, जो पूरी पृथ्वी की निगरानी करेगा। इससे पहले ISRO ने रिसोर्ससैट और CARTOSAT जैसे अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लॉन्च किए थे, लेकिन वे मुख्य रूप से भारतीय क्षेत्र तक सीमित थे। NISAR पहला ऐसा उपग्रह है जो L-बैंड और S-बैंड रडार का उपयोग करके वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय व भूवैज्ञानिक परिवर्तनों को ट्रैक करेगा।
NISAR Satellite Launch : यह उपग्रह लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित होगा और तीन साल तक पृथ्वी की निरंतर निगरानी करेगा। इस मिशन पर 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 12,500 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया है, जो इसे अब तक का सबसे महंगा और तकनीकी रूप से उन्नत अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट बनाता है।
NISAR का प्राथमिक उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं, वनों की कटाई और ग्लेशियरों के पिघलने जैसी घटनाओं का विस्तृत अध्ययन करना है। यह मिशन भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











