
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab Cabinet Meeting : पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है। यह बैठक चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर होगी। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि इस दौरान मुख्यमंत्री लैंड पूलिंग पर फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही कुछ विभागों और स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक से जुड़े फैसलों की जानकारी देने के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पंजाब भवन में होगी। इसमें सरकार बैठक के फैसलों की जानकारी देगी। पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी थी। उस समय ग्रुप डी की भर्ती के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 37 साल कर दी गई थी। इसके साथ ही नकली बीज से जुड़े एक्ट की धाराओं में संशोधन कर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











