
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Monsoon Session of Parliament : आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस मानसून सत्र के पूरी तरह हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, चीन जैसे विषयों पर सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है वहीं सरकार भी जवाब तैयार कर चुकी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 18वीं लोकसभा का पाँचवाँ सत्र (मानसून सत्र) आज से प्रारंभ हो रहा है।
लोकतंत्र के इस पावन मंदिर में जन-जन की आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति और राष्ट्रहित की रक्षा हेतु हमारे सभी जनप्रतिनिधियों की सामूहिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने आगे लिखा कि मानसून सत्र से पूर्व मैं सभी दलों के नेताओं एवं माननीय सदस्यों से सदन के सुचारू संचालन, रचनात्मक विचार-विमर्श एवं स्वस्थ लोकतांत्रिक संवाद में सहयोग की अपील करता हूँ, ताकि हम समावेशी विकास, सामाजिक न्याय एवं आर्थिक प्रगति के लिए ठोस कदम उठा सकें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











