
ढाका (वीकैंड रिपोर्ट)– Satyajit Ray ancestral home will not be demolished : महान फिल्मकार सत्यजीत रे के दादा उपेंद्रकिशोर रे चौधरी का पुश्तैनी घर अब नहीं गिरेगा। यह घर बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में है, जिसे तोड़ने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन, अब यह घर नहीं टूटेगा। यह कदम भारत सरकार द्वारा चिंता जताए जाने के बाद सामने आया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सत्यजीत रे के घर को गिराए जाने की निंदा की थी और कहा था कि यह घर बंगाल के सांस्कृतिक इतिहास से गहराई से जुड़ा है।
हाल ही में खबरें सामने आईं थी कि बांग्लादेश सरकार सत्यजीत रे के पैतृक घर को गिराने जा रही है। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ‘हमें बेहद दुख हो रहा है कि बांग्लादेश सरकार सत्यजीत रे के पैतृक घर को गिरा रही है। इस मामले पर बांग्लादेश सरकार का कहना है कि यह इमारत बहुत ही जर्जर स्थिति में है और इससे लोगों को खतरा हो सकता है। इसलिए इसे हटाकर वहां नई कंक्रीट की इमारत बनाकर सांस्कृतिक केंद्र बनाने की योजना थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











