
कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) Kapurthala news : ढिलवां टोल प्लाजा पर टोल पर्ची बचाने के लिए चार लोगों द्वारा की गई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनकी निशानदेही पर आज सुबह ढिलवां मंड इलाके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमनदीप सिंह कथू नंगल अमृतसर और उसके साथी अमृतसर निवासी के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख गौरव तूरा ने बताया कि ढिलवां मंड इलाके में हथियारों की बरामदगी के दौरान एक आरोपी रमनदीप सिंह ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Kapurthala news : उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी रमनदीप सिंह के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि उसके दो और साथियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











