
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab News : विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की शिकायत पर चंडीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने जालसाजी और मानहानि के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा 3 जुलाई को दर्ज कराई गई शिकायत में उन्होंने कहा कि वे विपक्ष के नेता के रूप में एक संवैधानिक पद पर हैं और पत्रकारों को दिए गए उनके बयानों के वीडियो के साथ छेड़छाड़ और जालसाजी की गई है। इसके साथ ही, उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के सिलसिले में अधिकारियों ने विधायक गनीव कौर के चंडीगढ़ स्थित आवास पर भी छापेमारी की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह भी कहा कि मौजूदा सरकार के वित्त मंत्री और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा उनके बयानों के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था। इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने आज सुबह एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन साथ ही चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों की ओर से किसी भी व्यक्ति की नामजदगी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











