
मुकेरियां (होशियारपुर) (वीकैंड रिपोर्ट) – Road Accident : सोमवार सुबह करीब 10 बजे हाजीपुर से दसूहा जा रही एक निजी कंपनी की मिनी बस की सामने से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दौरान बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि कई अन्य की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस और कार के बीच सीधी टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री बस में बुरी तरह फंस गए और उन्हें लोगों और प्रशासन द्वारा क्रेन की सहायता से बस से बाहर निकाला जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम दसूहा, डीएसपी, एसएचओ और हलका विधायक करमवीर सिंह घुम्मण भी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन कई अन्य की हालत काफी गंभीर है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति द्वारा मृतकों की संख्या 8 बताई जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











