
मुजफ्फरनगर (वीकैंड रिपोर्ट) – Crime News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने क्लीनिक में 19 वर्षीय महिला मरीज से बलात्कार करने के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एकत्र हो गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने डॉ. वीरपाल सहरावत के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Crime News : उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक बीमार होने पर पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ डॉ. सहरावत के क्लीनिक गई थी तभी चिकित्सक उसे अकेले क्लीनिक के अंदर एक केबिन में ले गया जहां जांच के दौरान उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर ने बताया कि उसने विरोध किया और जब पीड़िता के भाई ने चिकित्सक को रोकने की कोशिश की तो उससे भी मारपीट की। घटना की खबर मिलने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी चिकित्सक की पिटाई की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











