
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- International News : अमेरिका में इस समय इमिग्रेशन नीति के विरोध में लोग सड़कों पर हैं। कई शहरों में एक साथ हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक टकराव देखने को मिल रहा है। प्रदर्शन इतना हिंसक होता जा रहा है कि लोग अब गाड़ियों को आग के हवाले कर रहे हैं।
International News : हजारों प्रदर्शनकारियों ने लॉस एंजिल्स शहर में धावा बोल दिया। उन्होंने प्रमुख हाईवे को बंद कर दिया और सैकड़ों गाड़ियों में आग लगा दी। इस बीच, लॉस एंजिल्स में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2,000 नेशनल गार्ड्स की तैनाती का ऐलान किया है। ये जवान अब मौके पर पहुंच भी गए हैं।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, लॉस एंजिल्स में अप्रवासी समुदायों और अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद यह फैसला लिया गया है। लॉस एंजिलिस में 6-7 जून को सरकार ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया था। इसी का विरोध हो रहा है। छापेमारी राष्ट्रपति ट्रम्प की डिपोर्टेशन पॉलिसी का हिस्सा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











