
बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News : बठिंडा पुलिस ने अमनदीप कौर की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। बर्खास्त हेड कांस्टेबल अमनदीप कौर जोकि चिट्टे के साथ पकड़ी गई थी, उसकी कोठी मकान नंबर 168 को सीज कर दिया गया है। इसे कल विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार किया था। हरबंस सिंह व कनाल कालोनी थाने की पुलिस की मौजूदगी में इसे जब्त किया गया और इसके साथ ही एक प्लाट, एक थार गाड़ी, एक बुलेट व कुछ मोबाइल फोन भी कुर्क किए गए हैं।
Punjab News : इस अभियान का नेतृत्व कर रहे डीएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि आदेशों के अनुसार अमनदीप कौर के बठिंडा की विराट ग्रीन कालोनी में बने 99 लाख रुपए की कीमत के मकान को जब्त कर लिया गया है, जिसके तहत मकान पर सीज का नोटिस लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद उनकी थार गाड़ी और अन्य संबंधित संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। अमनदीप कौर की कुल 1 करोड़ 35 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की जानी है। इसके अलावा विजिलेंस द्वारा आज उसे कोर्ट में पेश किया जाना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











