
Anti-terrorism day celebrated at DAV College Jalandhar
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) DAV College Jalandhar : डीएवी कॉलेज जालंधर की एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब ने प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार के निर्देशानुसार कॉलेज में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एनएसएस और रेड रिबन इंचार्ज डॉ. साहिब सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को अपने कर्तव्यों के साथ-साथ जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक होना बहुत जरूरी है। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का कड़ा विरोध और निंदा की जानी चाहिए। पिछले दिनों पहलगाम में हुई घटना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण थी और ऐसे जघन्य कृत्य करने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों को वर्तमान समय में चल रहे साइबर अपराध से जोड़ते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में कार्यक्रम अधिकारियों सहित उपस्थित स्वयंसेवकों ने आतंकवाद विरोधी शपथ ली तथा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। एनएसएस स्वयंसेवक रेंसी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, र्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











