
Major action against Naxalites in Chhattisgarh, 28 killed in encounter
रायपुर (वीकेंड रिपोर्ट) Naxalites Encounters in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में डीआरजी. जवानों और नक्सलियों के बीच झड़प हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ इलाके में हुई इस मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। कई नक्सलियों के शव और बड़ी संख्या में हथियार बरामद होने की भी खबरें सामने आई हैं। मुठभेड़ में एक सैनिक के मारे जाने और एक के घायल होने की भी खबर है।
बताया जा रहा है कि डीआरजी. जवानों ने रूपेश और विकास समेत कई बड़े नक्सली नेताओं को घेर लिया है। नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में नक्सली और डीआरजी। नवयुवकों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है। माअर इलाके में सुबह से ही गोलीबारी जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में खतरनाक नक्सली बसवा राजू भी मारा गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











