
तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट)– Roof of a house collapsed…five dead : तरनतारन के गांव पंडोरी गोला में शनिवार को दुखद खबर सामने आई है। यहां घर की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्यों की माैत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे का पता चलने पर गांववासियों ने मलबे में दबी पांच लाशों को बाहर निकाला। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
रात को मकान की छत उस समय गिर गई, जब परिवार सो रहा था। मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमरजीत कौर एकू और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है। उधर, इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे सदर थाना तरनतारन के एसएचओ ने बताया कि उन्हें गांव पंडोरी गोला से छत गिरने से हुए हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर पर जो भी बनती कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। वहीं, थानाध्यक्ष ने भी इस तरह की घटना पर गहरा दुख जताया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











