जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar News जालंधर कैंट में बीती दिनी एक व्यक्ति पर उसके भांजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि भांजे के मामी के साथ अवैध संबंध थे। जिस महिला पर ये आरोप हैं उसने कहा है कि ये सभी आरोप गलत हैं। ये घटना जालंधर कैंट के गांव सोफी पिंड की है। घटना में जख्मी व्यक्ति का इलाज जालंधर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना जालंधर कैंट की चौकी परागपुर में शिकायत दी गई है। जख्मी हुए व्यक्ति के भाई का आरोप है कि उसके फगवाड़ा के रहने वाले भांजे का उसकी भाभी के साथ प्रेम प्रसंग है।
पीड़ित जोगिंदर ने कहा- कोर्ट में तारीख के चलते भाई सुरिदर वहां गया हुआ था। इस दौरान सुरेश (काल्पनिक नाम) ने अपनी भाभी को फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया।जिसके बाद सुरेश (काल्पनिक नाम) ने किसी तरह भाभी के फोन से नंबर देख कर कॉल किया तो वो नंबर भांजे के निकला। फोन पर दोनों के बीच काफी गहमा गमही हो गई थी। कुछ देर बाद भांजे ने आकर मामा पर जानलेवा हमला कर दिया। जोगिंदर पर तेजधार हथियार से वार किए गए थे।
यह भी पढ़ें – जालंधर से मोगा जा रही बस पलटी, ड्राईवर की तेज रफ्तार से 50 यात्रियों की जान पर आई आफत
Jalandhar News : मामले को लेकर अब थाना जालंधर कैंट की चौकी परागपुर की पुलिस जांच कर रही है। वहीं, सारे घटनाक्रम को लेकर भाभी ने कहा- उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मेरी दो बेटियां है, मैं ऐसा नहीं कर सकती। पीड़िता ने आगे कहा- मेरी 14 साल पहले शादी हुई थी। 14 साल से गांव में रह रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मेरे पति को मेरे खिलाफ भड़काया गया। महिला ने कहा कि पुलिस को उसने रिकॉर्डिंग भी सुना दी और वह खुद ही अपने घायल पति को उपचार के लिए अस्पतालों में लेकर घूम रही है। आरोप सरासर गलत हैं।
🟢 Join Our WhatsApp Group
↪ https://chat.whatsapp.com/2qf4vQZrbmbHFGDSE0uGoH
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------