बेरुत (वीकैंड रिपोर्ट) – Israel Attack… इजरायल के लेबनान पर हमले जारी हैं, हमलों के डर से लाखों लोग सुरक्षित स्थानों में शरण ले रहे हैं। इस बीच इजरायल ने पहली बार लेबनान की राजधानी बेरूत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है, जिनमें कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर है। बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों में हमला करके हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार डाला था।
Israel Attack… इजराइली सेना ने दावा किया है कि बेरूत हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह ही नहीं, बल्कि 20 से अधिक आतंकवादी भी मारे गए हैं। इजरायली अखबार इजरायल हायोम ने इजरायली सेना के हवाले से कहा कि बेरूत पर हमला करने के बाद वे लेबनान के बेका इलाके में हमले कर रहे थे। इससे पहले पश्चिमी गैलिली और हाइफा सहित उत्तरी इजरायल के कई शहरों में सायरन की आवाजें सुनी जा सकती थीं। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि सायरन लेबनान से लॉन्च की गई एक मिसाइल से बजते थे, जिसे वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------