शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) : Landslide in Himachal : हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर बीती रात परवाणू में पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। उइसकी चपेट में पंजाब नंबर की एक बोलेरो कैंपर आ गई। इसमें सवार देवराज नाम के एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों का ईएसआई परवाणू अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Landslide in Himachal : जानकारी के अनुसार बीती रात एक बोलेरो कैंपर कार नंबर पीबी08सीपी-9686 अखबार लेकर चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी। रात करीब ढाई बजे आई लव हिमाचल पार्क से परवाना के पास पहाड़ी से अचानक भूस्खलन हो गया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में गंभीर रूप से घायल देवराज को परवाना से पीजीआई रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भूस्खलन के बाद, राजमार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहा और सुबह 6 बजे इसे फिर से खोल दिया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------