मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Ladla Bhai Scheme : महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहना के बाद अब ‘लाडला भाई योजना’ लाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में 12वीं पास छात्रों को हर महीने 6 हजार, डिप्लोमा धारकों को हर महीने 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं, ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों को 10 हजार रुपए मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : Order for Hotel and Restaurants : रैस्टोरैंट, क्लब और लायसैंसशुदा खाने- पीने वाले स्थान रात 12 बजे तक बंद करने के आदेश
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद शिंदे सरकार ने लाडला भाई योजना की घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है और इस योजना से राज्य में बेरोजगारी दर कम होगी। इसके अलावा लाडला भाई योजना के तहत युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप के साथ पैसे भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : Amritpal Singh Letter To Lok Sabha Speaker : सांसद अमृतपाल सिंह जेल से आएगा बाहर? लोकसभा स्पीकर को पत्र लिख की ये मांग
Ladla Bhai Scheme : इस दिन शुरू होगी लाडला भाई योजना-
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 27 जून को अपने बजट में ‘लाडली बहन’ योजना यानी ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ की घोषणा की थी। बजट में महिलाओं को हर 1500 रुपये देने की घोषणा की गई है। ये भत्ता 21 से 60 वर्ष तक की महिलाओं के लिए है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजीत पवार ने विधानसभा में राज्य का 2024-25 का बजट पेश करते हुए जानकारी दी थी कि लाडली बहन योजना को जुलाई महीने से लागू कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि लाडला भाई योजना भी इसी महीने से लागू हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------