Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
बीरभूम (वीकैंड रिपोर्ट): पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक सरकारी अस्पताल में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला के पेट की सर्जरी करके डेढ़ किलो ज्यूलरी और सिक्के निकाले गए हैं। महिला को इस अस्पताल में पेट दर्द के बाद लाया गया था। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और ज्यूूलरी को निगल जाती थी।
रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख सिद्धार्थ बिस्वास ने बताया कि 26 वर्षीय महिला को पेट दर्द के बाद अस्पताल लाया गया था। अल्ट्रासाउंड में उसके पेट में ज्यूलरी नजर आईं। महिला को तत्काल भर्ती करके उसकी सर्जरी की गई। डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी के बाद महिला के पेट से 5 रुपये और 10 रुपये के नब्बे सिक्के, चेन, बालियां, झुमके, चूडय़िां, पायल, कड़ा और घडिय़ां निकाले गए। डॉक्टर ने महिला की सर्जरी के बाद बताया कि ज्यूलरी ज्यादातर तांबे और पीतल के थे, लेकिन इनमें कुछ सोने के गहने भी थे।
महिला की मां ने बताया कि मारग्राम गांव में स्थित उनके घर से गहने गायब हो रहे थे, लेकिन जब भी परिवार उससे पूछताछ करता था तो वह रोने लगती थी। उसकी मां ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से वह हर बार खाना खाने के बाद उल्टी कर रही थी। महिला ने बताया कि उनकी बेटी अपने भाई की दुकान से सिक्के लाती थी। उन लोगों को लगता था कि वह सिक्कों से कुछ खरीदकर लाती होगी। हालांकि घरवाले उसके ऊपर नजर रखते थे लेकिन कब वह ज्यूलरी और सिक्के निगल जाती थी, उन्हें पता नहीं चला। महिला दो महीने तक बीमार रही। घरवाले उसे कई निजी डॉक्टरों के पास ले गए और उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। बाद में, महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक सप्ताह तक उसकी जांच करने के बाद उसकी सर्जरी की।]]>
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.